भारत की हवा से परेशान अमेरिकी बिजनेसमैन Bryan Jhonson ने इंटरव्यू बीच में छोड़ा

FEB 4, 2025

Image : Instagram

Image : Instagram

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत का पॉडकास्ट “WTF is” अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज लोगों को बुलाकर इंटरव्यू लेते है।

Image : Instagram

हाल ही में, निखिल कामत ने अमेरिकी करोड़पति ब्रायन जॉनसन और अन्य मेहमानों को हेल्थ और वेलनेस के भविष्य पर चर्चा के लिए बुलाया था।

Image : Instagram

ब्रायन जॉनसन ने भारत की खराब हवा से परेशान होकर इंटरव्यू जल्दी खत्म कर दिया।

Image : Instagram

उन्होंने बताया कि कमरे में बाहर की हवा आ रही थी, जिससे उनका एयर प्यूरिफायर काम नहीं कर रहा था और उन्हें गले में जलन और स्किन रैश हो गया।

Image : Instagram

जॉनसन ने कहा कि भारत में एयर पॉल्यूशन इतना सामान्य हो गया है कि लोग इस पर ध्यान नहीं देते, जबकि इसके नुकसान साइंस में साफ बताए गए हैं।

Image : Instagram

जॉनसन ने यह भी कहा कि भारत में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, लेकिन अमेरिका में मोटापा और भी बड़ा स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है।

Image : Instagram

इस एपिसोड में प्रशांत प्रकाश (Accel Partners), जीतेंद्र चौकसे (FITTR), नितिन कामत (Zerodha CEO), और सीमा कामत (Zerodha Director) भी शामिल थे।