विजय देवरकोंडा की 'KINGDOM' का धमाकेदार टीज़र रिलीज़

FEB 13, 2025

विजय देवरकोंडा की वापसी 

"KINGDOM" में विजय देवरकोंडा का नया और इंटेंस लुक सबको चौंका रहा है।

Image: MSM

टीज़र रिलीज़ 

फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही फैन्स में जबरदस्त उत्साह बढ़ गई है, ओर यह फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार के रहे है।

Image: MSM

डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी  

"जर्सी" फेम गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में यह फिल्म एक जबरदस्त सिनेमैटिक अनुभव देने वाली है।

Image: MSM

एनटीआर की आवाज़

टीज़र में जूनियर एनटीआर की आवाज़ और डायलॉग्स ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।

Image: MSM

अनिरुद्ध रविचंदर म्यूजिक 

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी एनर्जेटिक और दमदार है, जो इसे और खास बनाता है।

Image: MSM

भव्य सिनेमैटोग्राफी  

जोमोन टी. जॉन और गिरीश गंगाधरन की शानदार सिनेमैटोग्राफी से फिल्म का हर फ्रेम बहुत बढ़िया देखने लायक होगा।

Image: MSM

बड़े बैनर का सहयोग 

फिल्म को Star Entertainments, फॉर्च्यून फोर सिनेमा और श्रीकारा स्टूडियोज़ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे इसकी क्वालिटी और बढ़ गई है।

Image: MSM