Vivo V50 जल्द होगा लॉन्च! भारत का सबसे पतला 6000mAh बैटरी वाला फोन, 50MP ZEISS कैमरा के साथ

FEB 5, 2025

Image : Mint

Image : Hindustan Times

Vivo ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर V50 के कई फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं।

Vivo V50 होगी जल्द लॉन्च

Image : Hindustan Times

Vivo V50 भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसमें 6000mAh की बैटरी होगी। यह फोन तीन रंगों में आएगा – Rose Red, Titanium Grey और Starry Blue। खास बात यह है कि Starry Blue कलर भारत में पहली बार 3D-स्टार टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

भारत का सबसे पतला फोन होगा 6000mAh बैटरी के साथ

Image : Hindustan Times

फोन को IP68 & IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, Schott Diamond Shield Glass इसकी मजबूती और ड्रॉप प्रोटेक्शन को बढ़ाएगा। फोन में quad-curved display भी होगा, जिससे प्रीमियम लुक मिलेगा।

मजबूत बिल्ड और दमदार सुरक्षा फीचर्स

Image : Hindustan Times

Vivo V50 में ZEISS ब्रांडेड ड्यूल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 50MP का ZEISS फ्रंट कैमरा भी होगा। फोन 23mm, 35mm और 50mm पोर्ट्रेट्स कैप्चर कर सकेगा और इसमें Vivo की 'Aura Light' फ्लैश भी होगी।

ZEISS ब्रांडेड 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

Image : Hindustan Times

Vivo ने अभी तक चिपसेट की ऑफिशियल  अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। Vivo का दावा है कि यह फोन 5 साल तक स्मूथ परफॉर्म करेगा, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसे 4 साल के Android अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिल सकते हैं। 

शक्तिशाली परफॉर्मेंस

Image : Hindustan Times

फोन में Gemini AI, Circle to Search, AI ट्रांसक्रिप्शन और लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स भी होंगे।

AI फीचर्स

Image : Mint

हालांकि Vivo ने अभी तक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 18 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। कीमत की बात करें तो Vivo V50 ₹40,000 से कम में लॉन्च हो सकता है। पिछले साल Vivo V40 की कीमत ₹34,999 थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि V50 की कीमत भी इसी रेंज में होगी।

Vivo V50 की लॉन्च डेट और कीमत