Rolls Royce की  गाड़ियां कितनी माइलेज देती है ?

 आईए आज हम जानते हैं  कि रोल्स-रॉयस की करोड़ों की गाड़ियां आखिर कितना माइलेज देती है | 

जैसा कि आप सब जानते हैं रोल्स-रॉयस की गाड़ियां अपने लग्जरी इंटीरियर स्मार्ट फीचर्स और महंगी कीमतों की वजह से जानी जाती है |

आपके भी मन में एक बार यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इतनी महंगी गाड़ियां 1 लीटर पेट्रोल पर कितनी माइलेज देती है |

अगर हम रोल्स-रॉयस  कलिनन की बात करें जो की 12 करोड़ की कीमत पर आती है यह गाड़ी आपको 6.6 km  प्रति लीटर की माइलेज देती है |

रोल्स-रॉयस फैंटम  प्रति लीटर पर आपको 7.1 km  की माइलेज देती है |

रोल्स-रॉयस घोस्ट की माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आपको 6.33 km  प्रति लीटर की माइलेज देती है |

रोल्स-रॉयस के पास अपनी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी भी है , जो आपको फुल चार्ज होने पर 530 km  की रेंज देता है |

इस गाड़ी का नाम Rolls-Royce Spectre  है जिसकी  एक्स शोरूम की कीमत 7.50 करोड रुपए है |