जनवरी 2025 से करवा सकेंगे  महिंद्रा XEV 9e की बुकिंग

 महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन पर बेस्ड XEV 9e  को लांच किया है जो की एक यूनिक डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है |

अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं या इसकी बुकिंग करना चाहते हैं |

तो आपको इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स को जाना बेहद ही जरूरी है |

महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी INGLO  आर्किटेक्चर पर  बनाई गई है जो की खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है |

अगर हम इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह आपको 21.98  लाख रुपए की कीमत पर देखने को मिलेगा |

महिंद्रा की गाड़ी में आपको बेहतरीन रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं |

 यह गाड़ी  आपको 526 km  की रेंज देने में सक्षम है , साथ यह गाड़ी  लाइफटाइम वेरिएंट बैटरी वारंटी के साथ आती है |

इस गाड़ी में आपको ग्लास सनरूफ , 13.26  इंच का 3 टच स्क्रीन डिस्प्ले  और हार्मोन कार्डन के 16 डॉल्बी स्पीकर मिलते हैं |

साथ ही यह गाड़ी ADAS Level 2  के सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है |

 इस गाड़ी की बुकिंग जनवरी 2025 से करवाई जाएगी , इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से बुकिंग करवा सकते हैं |