युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर तकरा

FEB 7, 2025

YOJANAKINEWS.COM

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है। वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा नहीं हैं।

Image: Instagram

साथ ही चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा, और तेजी से तलाक की अफवाहें तेज हो गई हैं।

Image: Instagram

चहल ने वैलेंटाइन डे पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "जैसे आप हैं, वैसे ही आप पर्याप्त हैं। किसी को भी आपको अन्यथा महसूस न करने दें।"

Image: Instagram

धनश्री ने शेयर की जिम की तस्वीरें मतलब वैलेंटाइन डे पर धनश्री ने जिम से एक पोस्ट डाली, और लिखा "आज केक तो बनता है।"

Image: Instagram

अफवाहों के बीच, धनश्री ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, और कहा कि बिना तथ्य जाने उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।

Image: Instagram

हालांकि, न ही चहल और न ही धनश्री ने तलाक की खबरों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।

Image: Instagram

दोनों के पोस्ट को देखकर फैंस एक अनुमान लगा रहे हैं कि रिश्ते में दरार हो रही है, लेकिन अभी कुछ साफ नहीं है।

Image: Instagram