Zomato का नाम बदलकर होजाएगा 'Eternal'

FEB 7, 2025

Image: News18

Zomato CEO Deepinder Goyal ने घोषणा की है कि कंपनी का नाम Zomato Ltd से Eternal Ltd में बदल दिया जाएगा।

Image: News18

Zomato ब्रांड और ऐप का नाम वही रहेगा, लेकिन कंपनी के लिए नया नाम Zomato से Eternal हो जाएगा।

Image: News18

इनके कस्टमर्स ने नाम बदलने पर सोशल मीडिया में दुख और निराशा जताई, और इस खबर को memes के जरिए "ewww" बताया।

Image: News18

जब Zomato ने Blinkit का अधिग्रहण (acquisition) किया, तब से 'Eternal' नाम का आंतरिक (internal) रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था।

Image: News18

Eternal Ltd के तहत चार बिजनेस आएंगे – Zomato (Food Delivery) Blinkit (Grocery Delivery) Hyperpure (Restaurant Supplies) District (New Business Unit)

Image: News18

नाम बदलने का फैसला अभी शेयरहोल्डर्स, Ministry of Corporate Affairs और अन्य स्टैच्यूटरी अथॉरिटीज की मंजूरी के बाद किया जाएगा है।

Image: News18

Dependar ने कहा "हम Eternal नाम का उपयोग तब करेंगे जब Zomato के अलावा कोई दूसरा बिजनेस हमारी ग्रोथ का अहम हिस्सा बनेगा, Blinkit के साथ, अब हमें लगता है कि समय आ गया है"

Image: News18