Unique Food Business Idea : आपने बाजार से ₹20 का चिप्स का पैकेट खरीदकर जरूर खाया होगा। अलग-अलग ब्रांड की चिप्स बाजार में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, जिसमें सबसे ज्यादा Lays ब्रांड की चिप्स खाई जाती हैं। आलू की ये चिप्स चटपटे होने की वजह से बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। आप सोच रहे होंगे कि आज हम चिप्स के बारे में क्यों जानकारी दे रहे हैं, लेकिन हम आपको इसी चिप्स से जुड़ा हुआ एक यूनीक बिजनेस आइडिया बता रहे हैं।
सामान्य तौर पर, दुकानदार ₹20 की एमआरपी वाले इस चिप्स के पैकेट को ₹20 में ही बेचता है, लेकिन आप इसी पैकेट को ₹100 में भी बेच सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Unique Food Business Idea
शाम के समय दोस्तों के साथ या फैमिली के साथ जब बाहर घूमने जाते हैं, तो कुछ चटपटा खाने की इच्छा जरूर होती है। इसलिए लोग मार्केट में जो भी खाने की चीजें मिलती हैं, उन्हें खाना पसंद करते हैं। लेकिन चटपटे होने के साथ खाने की चीजें स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छी और साफ-सुथरी हों, यह जरूरी नहीं है। लोग चाहते हैं कि उन्हें साफ-सुथरा और स्वास्थ्यवर्धक खाना मिले, लेकिन ऑप्शन नहीं होने की वजह से वे कुछ नहीं कर पाते हैं।
आप इसी कमी को पूरा करते हुए Lays चिप्स के पैकेट से एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जो लोगों को भी बहुत पसंद आएगा और इसमें आपका भी तगड़ा मुनाफा होगा।
कैसे शुरू करें Lays Chips से बड़ा बिजनेस
आप यह बिजनेस एक स्टोर लगाकर शुरू कर सकते हैं। आपको बाजार से कुछ सब्जियाँ जैसे टमाटर, खीरा, प्याज, धनिया, मूली, गाजर, मटर और अन्य सब्जियाँ, जिन्हें लोग सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं, लेकर आनी हैं। इसके अलावा, आपको कुछ क्रीम, चीज, अलग-अलग फ्लेवर की मेयोनेज़ आदि खरीदनी है। इसके साथ ही कुछ चटपटे मसाले और नमक भी रखना है।
इसके बाद इन सब्जियों को बारीक काटना होगा। फिर, आपको Lays चिप्स का एक पैकेट लेना है और उसके एक तरफ से उसे फाड़ लेना है। आपको चिप्स को थोड़ा टुकड़े-टुकड़े करना है। फिर इसी पैकेट में थोड़े टमाटर और थोड़ी-थोड़ी अन्य सब्जियाँ मिला देनी हैं। इसके बाद ऊपर से क्रीम, अलग-अलग फ्लेवर की चीज, मसाले, नमक आदि मिला देना है और पैकेट को हाथ से बंद करके इसे अच्छी तरह से मिक्स कर देना है।
इसके बाद आपको इसी पैकेट को ग्राहक को एक चम्मच के साथ सर्व कर देना है। आपको अलग से सर्व करने के लिए किसी प्लेट की भी जरूरत नहीं है। Lays चिप्स के पैकेट अंदर से बहुत ज्यादा साफ-सुथरे होते हैं, ऐसे में ग्राहकों को साफ-सफाई को लेकर कोई इश्यू नहीं होता। इस पूरे काम में न तो आप फ्राई करने के लिए कोई आइटम इस्तेमाल करते हैं, न ही कोई भी अनहेल्दी आइटम का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह खाना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ग्राहकों के लिए अच्छा होता है।
लागत और मुनाफा
आप मात्र ₹1000 या ₹2000 में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आपको पहले दिन 100 पैकेट के साथ इस बिजनेस को शुरू करना है और अगर उनकी बिक्री हो जाती है, तो आप पास की दुकान से और पैकेट खरीद सकते हैं। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सब्जियाँ लेकर भी आप यह कर सकते हैं।
₹20 का चिप्स का पैकेट और इसमें 15 से ₹20 की अन्य सामग्री जैसे सब्जियाँ और चीज मिक्स करने के बाद, खाने का एक बेहतरीन आइटम तैयार हो जाता है, जिसकी कीमत आप ₹100 भी वसूल कर सकते हैं। शहर में अगर आप यह बिजनेस करेंगे, तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
दिनभर में 100 पैकेट भी बेचते हैं, तो प्रत्येक पैकेट से आपको ₹50 का मिनिमम मुनाफा होगा। ऐसे में दिनभर की प्रॉफिट ₹5000 हो जाएगी, और आप महीने में ₹1.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। विदेशों में यह बिजनेस बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है।
इसे भी पढ़े – एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी, मात्र 45 रूपये जमा करके कमायें 25 लाख रूपये
इसे भी पढ़े – ई-रिक्शा की मदद से शुरू कर दीजिये यह धमाकेदार बिजनेस, हर महीने होगी 1.20 लाख रूपये की कमाई
इसे भी पढ़े – महिला ने निकाला हटके बिज़नस का आईडिया, सरकार से लोन लेकर कमा रही है 50 हजार रूपये महिना