Maiya Samman Yojana: साल 2025 में झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मैया सम्मान योजना में महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है। सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत भेजी जा रही राशि महिलाओं के अकाउंट में नहीं पहुंच रही है, जिसकी वजह से महिलाओं में थोड़ी नाराजगी है। इसके वजह से जमशेदपुर के प्रखंड कार्यालय में 1000 से भी अधिक महिलाएं सुबह-सुबह पहुंच गई और उन्होंने बताया है कि हमारे अकाउंट में अभी तक मैया समान योजना का पैसा नहीं आया है।
इसके बारे में जब अधिकारियों से जानकारी पूछी गई तो उन्होंने बताया है कि 4 जनवरी 2025 से ही मैया समान योजना की आधिकारिक वेबसाइट बंद पड़ी है। वेबसाइट के खुलने के बाद ही महिलाओं को उनके अकाउंट में राशि क्रेडिट की जा सकेगी। हालांकि वेबसाइट कब तक शुरू हो जाएगी इसके बारे में महिलाओं को कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला है। इसकी वजह से महिलाओं में थोड़ा गुस्सा व्याप्त है और उन्हें खाली हाथ ही कार्यालय से लौटना पड़ा।
महिलाओं में मैया सम्मान योजना को लेकर निराशा
प्रखंड कार्यालय में पहुंची बहुत सारी महिलाएं जिनके नाम चंचल देवी, जसोदा देवी, सुमन देवी, रेखा देवी, बनारसी देवी आदि बताया जा रहा है उनके अनुसार अब तक उनके अकाउंट में मैया सम्मान योजना की राशि नहीं आई है। जबकि उन्होंने किसी योजना में सही तरीके से आवेदन भी किया था और कैंप में आवेदन फार्म भी जमा करवाए थे।
महिलाओं ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन आवेदन भी जमा किए गए हैं जिसका अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल रहा है। इसके बारे में पता लगाने के लिए वेबसाइट का चलना जरूरी है लेकिन वह बंद पड़ा है और इस योजना का पैसा अभी तक नहीं मिला है।
महिलाओं ने सुनाया मैया सम्मान योजना का दर्द
महिलाएं जो इस योजना में आवेदन कर चुकी है लेकिन अभी तक उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उनका कहना है कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। इस योजना के अंतर्गत ₹1 भी अभी तक इन महिलाओं को नहीं मिला है जबकि कुछ ऐसे परिवार भी शामिल हैं जिनमें शामिल सभी दो-तीन महिलाओं को भी एक साथ पैसा मिल रहा है।
महिलाओं ने यह भी जानकारी दी है कि प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाने पर कोई भी पूरी जानकारी नहीं देता है, सिर्फ आश्वासन दिया जाता है जिसके बाद हमेशा खाली हाथ लौटना पड़ता है।
यशोदा देवी नाम की महिलाओं ने जानकारी दी है कि हमारे साथ एक प्रकार से भेदभाव किया जा रहा है। आवेदन सही प्रकार से करने के बावजूद भी मैया सम्मान योजना का लाभ हमें नहीं मिल रहा है और कई बार हम इसकी शिकायत भी कर चुके हैं।
बीडीओ ने क्या जवाब दिया
मैया सम्मान योजना के बारे में जब महिलाओं ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर संतोष कुमार से शिकायत की तो उन्होंने बताया है कि अभी सरवर नहीं चल रहे हैं, जिसकी वजह से आवेदन के बारे में सही जानकारी चाहिए कि नहीं की जा सकती है। जब आवेदन को पूरे तरीके से चेक किया जाएगा, उसके बाद में ही पता चल पाएगा कि मैया सम्मान योजना की राशि महिलाओं को क्यों नहीं मिल रही है।
इसे भी पढ़े – कम पैसे में भी शुरू हो जाते है ये छोटे बिजनेस, बिना झंझट के होती है मोटी कमाई
इसे भी पढ़े – मार्केटिंग सेक्टर में शुरू कर सकते है ये कमाल बिजनेस, कमाई होती है अनलिमिटेड
इसे भी पढ़े – एक बार पैसा लगाकर सोते हुए भी होगी कमाई, ये है टॉप रॉयल्टी बिजनेस आइडियाज