Village Business Success Story : गांव में रहकर शुरू किया 5 करोड़ के टर्नओवर वाला बिजनेस शार्क टैंक के जज भी गए चौक

Village Business Success Story : आज हम आपको ऐसे बिजनेस की सक्सेस स्टोरी सुनने वाले हैं जिसमें 23 वर्षीय एक युवा व्यक्ति ने 5 करोड रुपए सालाना के टर्नओवर वाला बिज़नेस खड़ा कर दिया है। उनके बिजनेस की सफलता को देखकर शार्क टैंक में तीन जज अमन गुप्ता, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल ने दो करोड रुपए इन्वेस्ट किया। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं तो यह सक्सेस स्टोरी आपके लिए काफी प्रेरणादायक साबित होगी।

आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगना गांव की जहां पर 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने ऐसा बिजनेस खड़ा किया है कि आसपास के एरिया में इनका नाम बड़े घरों से लिया जाता है। चलिए उनकी सफलता की कहानी को ध्यान से पढ़ते हैं।

Business Success Story

जब कोई व्यक्ति बिजनेस करने के बारे में मन बना लेता है तो उसको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। शार्क टैंक इंडिया के माध्यम से आज 23 वर्षीय अंकुश बरजाता की कहानी पूरी दुनिया को पता चल चुकी है। 23 वर्ष की उम्र में इन्होंने हिमाचल के छोटे से गांव बांगना से अपना बिजनेस शुरू किया था। आज उनकी कंपनी की वैल्यू 5 करोड रुपए बन चुकी है।

बचपन गुजरा गरीबी में

अंकुश की कहानी की बात करें तो इनका बचपन बहुत ज्यादा गरीबी में गुजरा था, इनके दादा परदादा कपड़े बेचकर अपने घर का गुजारा करते थे। माँ हाउसवाइफ थी और सिर्फ घर का काम देखी थी, उनके दादाजी सलवार कमीज बेचने वाली फेरी वाले थे। घर की एक छोटी सी चाय की दुकान थी जिसके माध्यम से भी थोड़ी बहुत कमाई हो जाती थी। 2004 में इनकी मां ने सिलाई की क्लास लेना शुरू किया था और बाद में सूट बेचने का काम शुरू किया।

अंकुश की बिजनेस करने की चाहत

अंकुश का जन्म साल 2000 में बांगना गाँव में ही हुआ था। यहां पर इन्होंने अपनी शिक्षा 12वीं कक्षा तक पूरी की इसके बाद इन्होंने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की डिग्री पूरी करने के दौरान ही इनको 26 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिल गया था। कुछ समय तक नौकरी करने के बाद इन्होंने उसे छोड़ दिया और साल 2020 में दीवा कंपनी की शुरुआत की। इस प्लेटफार्म के माध्यम से साड़ी मैन्युफैक्चरिंग करने वाले लोग सीधे ही ग्राहकों के साथ जुड़ सकते हैं।

कैसे मिला बिजनेस आइडिया

अंकुश को यह बिजनेस आइडिया बहुत ही यूनिक तरीके से मिला। जब इनकी जॉब के दौरान हैदराबाद में सेल्स एंड मार्केटिंग की नौकरी कर रहे थे उसी समय उनकी मुलाकात एक साड़ी निर्माता से हो गई थी। यह साड़ी निर्माता ₹300 में साड़ियां बेचने का काम कर रहे थे जो साड़ियां देश भर में ₹1000 की कीमत में बेची जा रही थी। इसी वजह से यह बिजनेस आइडिया अंकुश के दिमाग में आया। अब इनके प्लेटफार्म के माध्यम से 60 प्रकार की साड़ियां ग्राहकों को बेची जाती है 1000 कंपनी का टर्नओवर हर साल 5 करोड रुपए है।

100 से ज्यादा लोग करते हैं काम

उनकी कंपनी में 100 से भी ज्यादा वर्कर काम करते हैं रोजगार देने के अलावा इन्होंने सफलता की नई कहानी लिखी है। जब यह है शार्क टेक इंडिया में गए तो इसके बाद उनकी कंपनी को नई पहचान मिली है। यहां पर तीन जजों ने उनके बिजनेस में इन्वेस्टमेंट किया।

इसे भी पढ़े – छोटी जगह, बड़ी कमाई! क्लाउड किचन स्टार्टअप से हर महीने कमायें लाखों रूपये

इसे भी पढ़े – बकरी पालन करने के लिए सरकार दे रही बंपर लोन, मिलेगी 50% तक की सब्सिडी

इसे भी पढ़े – मात्र ₹50000 में घर बैठे मिलेगी फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी 55500 रुपए की कमाई, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment