Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड का इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी अपडेट लेकर आए हैं। अगर आप भी क्लासिक 650 मोटरसाइकिल का इंतजार कर रहे हैं तो आपको जल्द ही यह मोटरसाइकिल भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। रॉयल एनफील्ड की यह है बाइक 650 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है। पिछले साल इस बाइक को सभी के सामने पेश किया गया था। इसके बाद से ही इसको लेकर भारतीय ग्राहकों में काफी ज्यादा रुचि देखी जा रही है।
अभी यह गाड़ी यूरोप के मार्केट में तो उपलब्ध है लेकिन भारतीय मार्केट में इसे पहली बार लॉन्च किया जाएगा। क्लासिक रॉयल एनफील्ड भारत में भारतीय ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। पहली बार रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की बिक्री 27 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही है। अगर आप यह मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो कई प्रकार की ऐसी डिटेल है जो आपको हम बताना चाहेंगे और आपके लिए वह जानना भी जरूरी है।
Royal Enfield Classic 650 Hardware
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम पर बना हुआ मॉडल है जिसमें आपको 320mm का डिस्क ब्रेक और 19 इंच का टायर देखने को मिल जाएगा। पीछे की तरफ 300mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है और 18 इंच का पहिया पीछे की तरफ देखने को मिलता है। इसमें आपको ट्विन रियर सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल जाता है, साथ ही फ्रंट में टेलिस्कोप का दिए गए हैं।
कैसा है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का इंजन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलता है। इसमें आपको एयर ऑयल-कूल्ड मिल 46.4 बीएचपी का पावर देखने को मिलता है, जो 52.3 NM का पिकटार्क जनरेट करता है। यहां पर गाड़ी में आपको सिक्स स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपको डिजिटल एनालॉग डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, साथ ही यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। क्लासिक 650 में आपको स्लिप और असिस्टेंट क्लच की सुविधा भी मिल जाती है।
कलर और डिलीवरी ऑप्शन
अगर आप रॉयल एनफील्ड की यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको चार अलग-अलग रंगों में खरीदने के लिए मिल जाती है, जिसमें ब्लू रेड ब्लैक जैसे रंग शामिल है। यहां पर बाइक आपको 3.37 लाख रुपए से लेकर 3.50 लाख की कीमत में मिल जाएगी।
भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की बुकिंग 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। कंपनी के अनुसार अगर आप अभी इसकी बुकिंग शुरू कर देते हैं तो अप्रैल में आपको इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। इसके लिए बस आपको रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप पर पहुंचकर इस गाड़ी की बुकिंग करनी होगी।